#QuadSummit2022 #PMModi #JoeBiden<br /><br />QUAD का मतलब है क्वाडिलैटरल सिक्योरिटी डॉयलॉग। क्वाड के चार सदस्य देश अमेरिका, जापान, भारत और ऑस्ट्रेलिया हैं। इस समूह के बनने के बाद से ही चीन चारों देशों पर निशाना साधता रहता है। पिछले साल इसकी बैठक के बाद चीन ने कहा था कि क्वाड समूह का मकसद हमारे खिलाफ अवैध रणनीति बनाना है।